Skip to main content
x
Avinendra Mann
Jaipur

Contact Info
Education

दोस्तों मेरा नाम अवनींद्र मान, उम्र 51 वर्ष. सन 2012 से मेरा ओरल कैंसर से झगड़ा शुरू हुआ,तब से तीन बार उसने मुझे पछाड़ने की पुरजोर कोशिश की, मगर मैंने उसकी एक न चलने दी, अभी 2018 में आखिरी बार उससे दो दो हाथ किये और good bye  बोल दिया; अब उसे और मौका नहीं देना | मैं मूलतया मैकेनिकल इंजीनीयर हूँ करीब बारह साल बिरला जी की बियरिंग्स उत्पादन फैक्ट्री NBC में कार्य किया, फिर प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट्स, कंस्ट्रक्शन, हेंडीक्राफ्ट, इत्यादि कार्य किये, फिलहाल दिवंगत माता श्री की स्थापित एक स्वयंसेवी संस्था "निरपेक्ष सेवा संस्थान" को खड़ा करने में प्रयासरत हूँ |

"संजीवनी लाइफ बियॉन्ड कैंसर" से जुड़कर ये जिद जो मैंने पाल ली है, वो जिद और हौसला आप भी पैदा कीजिये! आइये इसे कोई संस्था नहीं, परिवार समझ कर दाखिल हो जाइये ! बहुत से सवालों का, कुंठाओं का, डर का, सबका हल मिलेगा इस परिवार में | अब और क्या चाहिए, मित्र, भाई ,बहन, परिवार, सभी रिश्ते तो हैँ यहां वो भी निस्वार्थ, आइये हम सब मिल के इस रोग को उत्सव की तरह जी कर इसे विदा करें!